दिल्ली की राजनीति में छाए 'हनुमानजी': कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- दिल्ली के सभी स्कूलों सहित मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 12, 2020 11:25 IST2020-02-12T11:25:22+5:302020-02-12T11:25:22+5:30
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला।

Kailash Vijayvargiya (FILE PHOTO)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। दिल्ली के चुनाव प्रचार, वोटिंग वाले दिन और नतीजे वाले दिन भगवान 'हनुमानजी' काफी चर्चा में रहे। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने 'हनुमानजी' को लेकर बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के सभी स्कूलों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूर होना चाहिए। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है।
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ''अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई। निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें?''
.@ArvindKejriwal जी को जीत की बधाई !
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 12, 2020
निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।
बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे❓
दिल्ली चुनाव और हनुमान जी का कनेक्शन
अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ी थी, जिसके बाद से ही चुनाव प्रचार में हनुमानजी की चर्चा होने लगी। केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर अक्सर जाया करते हैं। चुनाव नतीजों के बाद भी केजरीवाल ने भाषण देते हुए हनुमान जी को थैंक्यू कहा था। केजरीवाल ने कहा था, आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है। मैं इसके लिए हनुमान जी को भी धन्यावाद देता हूं। बीजेपी की ओर से इस पर खूब बयानबाजी हुई।