कर्नाटक में सियासी संकट के बीच सिंधिया ने कहा- MP सरकार गिराने का BJP का सपना, मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा

By भाषा | Published: July 11, 2019 08:54 PM2019-07-11T20:54:34+5:302019-07-11T20:54:34+5:30

मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 भाजपा, दो बसपा, एक सपा एवं चार निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट वर्तमान में खाली है। बहुत ही कम संख्या में बहुमत होने के कारण भाजपा प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है।

jyotiraditya scindia attacks on BJP over Madhya pradesh government falling fear | कर्नाटक में सियासी संकट के बीच सिंधिया ने कहा- MP सरकार गिराने का BJP का सपना, मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा

File Photo

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा पिछले छह महीनों से कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे होगा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है तथा हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा पिछले छह महीनों से कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसे होगा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार सुदृढ़ और मजबूत है तथा हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन के एक दर्जन से अधिक विधायकों के इस्तीफे से उत्पन्न संकट एवं गोवा में 10 कांग्रेस विधायकों द्वारा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में सिंधिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘जहां तक कर्नाटक की बात है, गोवा की बात है, ये कोई नई बात नहीं है। भाजपा की सीधी सोच है कि जहां-जहां उन्हें सामने के दरवाजे से प्रवेश न मिले, वहां पीछे के दरवाजे से प्रवेश हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इनका (भाजपा) एक ही लक्ष्य है, ‘सरकार बनाओ, मौज करो’। इनको (भाजपा) जनता से लेना-देना नहीं।’’ सिंधिया ने आगे कहा कि भाजपा पिछले छह महीने से मध्यप्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में है।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तो मैं भाजपा को इतना ही कहूंगा कि जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा ही होगा ।’’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपने विधायकों को भाजपा की बातों में नहीं आने का कोई अंदरूनी संदेश दिया है, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, विधायकों को इंटरनल मैसेज देने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे विधायकों को जनता ने चुना है और विधायक अपनी जवाबदेही अच्छी तरह से समझते हैं।’’

सिंधिया ने कहा कि विधायक चाहे भाजपा को हो या कांग्रेस का हो, मैं मानता हूं कि जो विधायक चुना जाता है वह परिपक्व है और अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझता है। उन्होंने कहा, ‘‘खरीद-फरोख्त इस प्रजातंत्र में हमें समाप्त करना है और सिद्धांत के आधार पर जनसेवा का काम हमको करना है।’’

सिंधिया ने बताया, ‘‘लोग (भाजपा) जरूर कोशिश करेंगे। मुझे इतना विश्वास है कि कांग्रेस के विधायक एवं जो पार्टी (बसपा, सपा एवं निर्दलीय) हमें साथ दे रहे हैं, वे भी हमारे साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और वे लाख कोशिश कर लें, लेकिन कांग्रेस की सरकार सुदृढ़ है, मजबूत है। हम पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।’’

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 114 कांग्रेस के कब्जे में हैं, जबकि 108 भाजपा, दो बसपा, एक सपा एवं चार निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट वर्तमान में खाली है। बहुत ही कम संख्या में बहुमत होने के कारण भाजपा प्रदेश सरकार पर कभी भी गिरने का तंज कसती रहती है। वहीं, कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

कांग्रेस में चल रहे वंशवाद पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जब पत्रकार का बेटा पत्रकार, व्यापारी का बेटा व्यापारी, वकील का बेटा वकील, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है, तो नेता का बेटा नेता क्यों नहीं बन सकता है।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर 70 वर्ष की आयु से ऊपर के सांसदों एवं विधायकों को मंत्री नहीं बनाएगी, तो इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मैं मोदी जी नहीं हूं। इस देश की जनता को जवान व बूढ़ों में मत बांटो।’’ 

Web Title: jyotiraditya scindia attacks on BJP over Madhya pradesh government falling fear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे