फिल्मी डॉयलाग के साथ बिल्ली का गला दबाने का वीडियो पोस्ट करने के मामले में किशोर हिरासत में

By भाषा | Updated: May 17, 2021 23:42 IST2021-05-17T23:42:58+5:302021-05-17T23:42:58+5:30

Juvenile detained in case of posting a video of a pussy strangulation with film diaolag | फिल्मी डॉयलाग के साथ बिल्ली का गला दबाने का वीडियो पोस्ट करने के मामले में किशोर हिरासत में

फिल्मी डॉयलाग के साथ बिल्ली का गला दबाने का वीडियो पोस्ट करने के मामले में किशोर हिरासत में

खंडवा (मप्र), 17 मई मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के 16 वर्षीय किशोर को एक फिल्मी डायलॉग के साथ अपने पालतू बिल्ली का गला दबाने का पोस्ट डालने के मामले में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के अनुसार बिल्ली सुरक्षित है और हिरासत में लिए गये इस किशोर को किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया जाएगा।

कोतवाली थाना प्रभारी बी एल मंडलोई ने सोमवार को बताया कि इंदौर की एक संस्था के कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर डाली गई इस पोस्ट के बारे में खंडवा के पुलिस अधीक्षक को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की है।

इस वीडियो में यह लड़का एक फिल्मी डायलॉग के साथ बिल्ली के गले को अपनी अंगुलियों से दबाते हुए दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इस किशोर को सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय सतावा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कहा है कि वे आरोपी को किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश करें।

आरोपी किशारे के माता-पिता ने कहा कि उनके पुत्र का मकसद कतई गलत नहीं था। बिल्ली पालतू है और खेल-खेल में वीडिया बनाकर पोस्ट कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juvenile detained in case of posting a video of a pussy strangulation with film diaolag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे