अदालत की देख-रेख में हो जस्टिस लोया की मौत की जांच: याचिकाकर्ता

By IANS | Published: March 8, 2018 11:15 PM2018-03-08T23:15:48+5:302018-03-08T23:16:36+5:30

1 दिसंबर 2014 को नागपुर में एक कलीग की बेटी की शादी में जाते वक्त जस्टिस लोया की मौत हुई थी। तब वह सीबीआई के स्पेशल जज थे।

Justis Loya death case: Supreme Court takes umbrage at accusation by senior lawyer | अदालत की देख-रेख में हो जस्टिस लोया की मौत की जांच: याचिकाकर्ता

अदालत की देख-रेख में हो जस्टिस लोया की मौत की जांच: याचिकाकर्ता

नई दिल्ली, 8 मार्च: न्यायाधीश बीएच लोया की मौत के मामले में एक याचिकाकर्ता ने गुरुवार को कहा कि न्यायाधीश की मौत जिन परिस्थितियों में हुई उनसे गंभीर संदेह पैदा होता है, लिहाजा शीर्ष अदालत को मामले की जांच अदालत की देख-रेख में स्वतंत्र रूप से करवानी चाहिए। बंबई अधिवक्ता संघ के वकील दुष्यंत दवे ने कारवां मैगजीन की नवंबर 2017 की एक रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से जल्दबाजी में और लापरवाही से तैयार की गई रिपोर्ट का जिक्र करते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि रिपोर्ट की संदेहास्पद पहलुओं को दर्शाने के लिए मजबूत परिस्थितियां हैं। 

जज लोया की मौत की जांच: याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- केस से हटने के लिए डाला जा रहा है दबाव

वरिष्ठ अधिवक्ता दवे ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ समेत प्रधान न्यायाधीश की पीठ को बताया कि रिपोर्ट 'पूर्व कल्पित' व 'पूर्व निर्धारित' थी। उन्होंने खेद जाहिर करते हुए कहा कि न्यायपालिका 'अनजाने में' इसमें शामिल हो गई। 

अदालत तहसीन पूनावाला, बंबई अधिवक्ता संघ, महाराष्ट्र के पत्रकार बंधुराज संभाजी लोन और अन्य की ओर से न्यायाधीश लोया की मौत की स्वतंत्र जांच करवाने की मांग करते हुए दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। 

न्यायाधीश लोया सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह आरोपी थे। बाद में शाह को मामले में बरी कर दिया गया। लोया की मौत की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी। 
 

Web Title: Justis Loya death case: Supreme Court takes umbrage at accusation by senior lawyer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे