न्यायमूर्ति गीता मित्तल बनीं बीसीसीसी की अध्यक्ष

By भाषा | Published: January 22, 2021 08:43 PM2021-01-22T20:43:28+5:302021-01-22T20:43:28+5:30

Justice Geeta Mittal became the chairman of BCCC | न्यायमूर्ति गीता मित्तल बनीं बीसीसीसी की अध्यक्ष

न्यायमूर्ति गीता मित्तल बनीं बीसीसीसी की अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 22 जनवरी इंडियन ब्रॉडकॉस्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) के निदेशक मंडल ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट काउंसिल (बीसीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीसी स्व नियामक निकाय है जिसकी स्थापना आईबीएफ ने जून 2011 में की थी और देश में गैर समाचार मनोरंजन टेलिविजन चैनलों की सामग्री से जुड़ी शिकायतों को यह देखता है।

न्यायमूर्ति मित्तल उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विक्रमजीत सेन का स्थान लेंगी जिनका बीसीसीसी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया है।

परिषद द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि आईबीएफ बोर्ड के प्रतिनिधियों की फाउंडेशन के अध्यक्ष के माधवन की अगुवाई में हुई बैठक में न्यायमूर्ति मित्तल को बीसीसीसी की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Justice Geeta Mittal became the chairman of BCCC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे