गोंदिया जिले में जूनियर डॉक्टर की कोविड-19 संक्रमण से मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2020 18:02 IST2020-11-18T18:02:57+5:302020-11-18T18:02:57+5:30

Junior doctor dies of Kovid-19 infection in Gondia district | गोंदिया जिले में जूनियर डॉक्टर की कोविड-19 संक्रमण से मौत

गोंदिया जिले में जूनियर डॉक्टर की कोविड-19 संक्रमण से मौत

गोंदिया, 18 नवंबर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(जीएमसीएच) की एक महिला जूनियर डॉक्टर की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई। अस्पताल के डीन ने बताया कि गोंदिया जिले में संक्रमण के कारण किसी डॉक्टर की मौत का यह चौथा मामला है।

जीएमसीएच के डीन डॉ एन जी त्रिपुद ने कहा कि संक्रमित पाए जाने के तीन दिन बाद 16 नवंबर को 37 वर्षीय डॉक्टर ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि नागपुर की रहने वाली वह डॉक्टर जीएमसीएच में बाल रोग विभाग में तैनात थीं।

इसके पहले एक डॉक्टर दंपति सहित तीन और डॉक्टरों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior doctor dies of Kovid-19 infection in Gondia district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे