Junior Asia Cup Hockey: 10 टीम और 2 ग्रुप?, आमिर अली होंगे कप्तान, भारत की 20 सदस्यीय टीम की घोषणा, देखें लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 13:34 IST2024-11-18T13:33:03+5:302024-11-18T13:34:22+5:30
Junior Asia Cup Hockey: भारत ने मेजबान होने के नाते एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई कर लिया है।

file photo
Junior Asia Cup Hockey: डिफेंडर आमिर अली मस्कट में 26 नवंबर से होने वाले पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारत की 20 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे। यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। भारत ने रिकॉर्ड चार बार टूर्नामेंट जीता (2004,2008,2015, 2023) है। उसने पाकिस्तान को पिछले साल 2-1 से हराकर खिताब जीता था। इस साल टूर्नामेंट में दस टीमों को पांच पांच के दो पूल में बांटा गया है। भारत के साथ चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड पूल ए में हैं, जबकि बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान पूल बी में हैं। भारत ने मेजबान होने के नाते एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई कर लिया है।
Junior Asia Cup Hockey: भारतीय टीम-
गोलकीपर: प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह
डिफेंडर: आमिर अली (कप्तान), टी प्रियब्रत, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहित
मिडफील्ड: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोशन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंगसन सिंह
फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल
वैकल्पिक खिलाड़ी: सुखविंदर और चंदन यादव।
कोच पी आर श्रीजेश के मार्गदर्शन में टीम जोहोर कप की सफलता को दोहराना चाहेगी। श्रीजेश ने कहा ,‘जोहोर कप कई खिलाड़ियों के लिये पहला अनुभव था लेकिन उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिविर में काफी मेहनत की है और हमने अपने खेल में कुछ बदलाव भी किये हैं।’