जींद में न्यायाधीश की स्टैनोग्राफर से पर्स छीना
By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:32 IST2021-03-17T22:32:21+5:302021-03-17T22:32:21+5:30

जींद में न्यायाधीश की स्टैनोग्राफर से पर्स छीना
जींद, 17 मार्च हरियाणा के जींद में एक न्यायाधीश की स्टैनोग्राफर से बाइक सवार दो युवकों ने कथित रूप से झपटा मारकर पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची शहर थाना नरवाना पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन छीना झपटी करने वाले युवकों का सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने बताया कि पर्स में लगभग 700 रुपये की नकदी, सोने की नथली व अन्य जरूरी कागजात थे।
उन्होंने बताया कि टोहाना निवासी विनिता नरवाना अदालत में स्टैनोग्राफर के पद पर कार्यरत है। बुधवार शाम को छुट्टी होने के बाद वह पैदल ही जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपटा मारकर उनका पर्स छीन लिया और तरफ फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।