अदालत परिसर से जज लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

By भाषा | Updated: September 24, 2019 06:25 IST2019-09-24T06:25:12+5:302019-09-24T06:25:12+5:30

शिकायत के अनुसार लापता न्यायाधीश आर.पी. सिंह की करीब दो माह से तबीयत ठीक नहीं है। 23 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे न्यायालय परिसर सतना से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। अर्चना ने बताया कि उनका हुलिया कद पांच फुट छह इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, नाक के बायें तरफ मशा है और वह सफेद शर्ट, काला कोट, कत्थे रंग की पैंट, काला जूता तथा ग्रे रंग का मोजा पहने हैं।

judge missing from satna madhya pradesh court premises report filed | अदालत परिसर से जज लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

सतना में अदालत परिसर से सोमवार को 35 वर्षीय एक न्यायाधीश लापता हो गये। इस संबध में उनकी पत्नी ने यहां सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और वह तलाश में जुट गई है। सिविल लाइन थाने की इंस्पेक्टर अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कृष्णा सिंह (34) ने सतना न्यायालय में पदस्थ अपने न्यायाधीश पति आर.पी. सिंह (35) के सोमवार को सतना के न्यायालय परिसर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। अर्चना ने बताया कि वह सतना न्यायालय में अष्टम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं और सतना के सिविल लाइन थाना इलाके में शासकीय आवास में रहते हैं।

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार लापता न्यायाधीश आर.पी. सिंह की करीब दो माह से तबीयत ठीक नहीं है। 23 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे न्यायालय परिसर सतना से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। अर्चना ने बताया कि उनका हुलिया कद पांच फुट छह इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, नाक के बायें तरफ मशा है और वह सफेद शर्ट, काला कोट, कत्थे रंग की पैंट, काला जूता तथा ग्रे रंग का मोजा पहने हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूचना जारी कर कहा है कि जिस व्यक्ति को उनकी जानकारी मिले, वह पुलिस को सूचित करें।

Web Title: judge missing from satna madhya pradesh court premises report filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे