बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय की कार पर ईंट से हमला, भाजपा ने कहा- ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 10, 2020 20:13 IST2020-12-10T16:10:21+5:302020-12-10T20:13:56+5:30

टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है और बंगाल में कमल खिलने वाला है।

jp nadda kailash vijayvargiya on attack in west bengal felt like we are not in our country car brick | बीजेपी अध्यक्ष नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय की कार पर ईंट से हमला, भाजपा ने कहा- ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं

गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। (photo-ani)

Highlightsममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी।

कोलकाताः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार पर हमला हुआ। पार्टी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोल दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने डायमंड हार्बर में एक सड़क को अवरुद्ध करने का प्रयास किया, जहां से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर भी पथराव किया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज मैं यहां आया हूं,रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा लगा कि हम अपने देश मेंं नहीं हैं। तृणमूल के गुंडे लाठी-डंडे, पत्थर, ईंट और कोल्ड ड्रिंक्स से हमले कर रहे थे। हमारे ऊपर पथराव होने से हमें चोटे आईं। यह अराजकता की हद है। मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं, क्या बंगाल में राजनितिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस तरह से स्वागत किया जाता है? जनता इस दिशा में निर्णय करें कि बंगाल की संस्कृति का अपमान कब तक होने देंगे हम।

पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए

डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए, पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता दीदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के कार पर हमला करवाया है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है जिसे पश्चिम बंगाल की जनता सहन नहीं करेगी। ममता दीदी नड्डा जी की गाड़ी पर फेका गया पत्थर बंगाल में TMC के कफन में अंतिम कील साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला की निंदा की। कहा, सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान पिछले कुछ सालों में पश्चिम बंगाल में गई हैं। हिंसा और हत्या का दौर लगातार जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जिस तरह से पथराव किया गया है लोकतंत्र में इससे बड़ी हत्या कुछ नहीं हो सकती।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बहुत निंदनीय घटना

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बहुत निंदनीय घटना है। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों से हिंसात्मक गतिविधियां, खासकर राजनीतिक तौर पर जो सहनशीलता समाप्त हो रही है, ये डेमोक्रेसी में अच्छी बात नहीं है। आने वाले चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता जरूर TMC पार्टी की इस गुंडागर्दी का जवाब देगी। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आज का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला दिन है। पश्चिम बंगाल में मीडिया भी सुरक्षित नहीं है।

नड्डा के दौरे के समय ‘सुरक्षा खामियों’ को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी

केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी गई है जब बुधवार को भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। अपने पत्र में घोष ने आरोप लगाया था कि 200 से अधिक लोगों की भीड़ लाठी और डंडों के साथ कोलकाता में भाजपा कार्यालय के सामने मौजूद थी और काले झंडे दिखा रही थी।

उन्होंने यह दावा भी किया था कि कुछ प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय के सामने खड़ी कारों पर चढ़ गए और नारेबाजी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष के दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

घोष ने पत्र में यह दावा भी किया था, ‘‘आज कोलकाता में उनके (नड्डा के) कार्यक्रमों के दौरान यह देखा गया कि सुरक्षा इंतजामों में गंभीर खामियां थीं। यह पुलिस विभाग की लापरवाही या फिर ढीले-ढाले रवैये के कारण था।’’ नड्डा पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार को डायमंड हार्बर इलाके में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Web Title: jp nadda kailash vijayvargiya on attack in west bengal felt like we are not in our country car brick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे