JP Nadda In Jhalawar: 'उनका गठबंधन घोटालों का गठबंधन है', विपक्ष पर जमकर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

By धीरज मिश्रा | Published: April 3, 2024 03:51 PM2024-04-03T15:51:46+5:302024-04-03T15:54:09+5:30

JP Nadda In Jhalawar: लोकसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है।

JP Nadda In Jhalawar Rajasthan JP Nadda said INDIA Alliance is an alliance of scams | JP Nadda In Jhalawar: 'उनका गठबंधन घोटालों का गठबंधन है', विपक्ष पर जमकर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थेये इंडी अलायंस भ्रष्टाचार बचाओ और परिवारवादी अलायंस हैगरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है

JP Nadda In Jhalawar:लोकसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जहां बुधवार को उत्तर प्रदेश में थे तो वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थे।

यहां झालावर में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला किया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज कल इंडी अलायंस बहुत चल रहा है। ये इंडी अलायंस भ्रष्टाचार बचाओ और परिवारवादी अलायंस है। जहां अध्यक्ष परिवार का, पार्लियामेंट्री बोर्ड परिवार का, जनरल सेक्रेटरी परिवार का और उसमें मंत्री भी परिवार का। ऐसी परिवारवादी पार्टियां अपनी पार्टी को बचाने में लगी हैं। 

10 साल के कार्यकाल के बारे में बताया

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में लिए गए फैसलों के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि  गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। परिणाम स्वरूप आज देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज गांवों की तस्वीर बदल गई है। ऐसे 18,000 गांव थे, जहां पहले की सरकारों के दौरान बिजली नहीं थी। 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने मात्र 1,000 दिन में 18,000 गांवों को बिजली पहुंचाई।

आज भारत की आकांक्षा है-एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो। एक विकास युक्त सरकार हो। मोदी के नेतृत्व में तेज गति से देश आगे बढ़े। अकल्पनीय विकास के माध्यम से भारत एक 'विकसित देश' के रूप में खड़ा हो जाए। 2014 के बाद से 3,50,000 से अधिक गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है। 5 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हैं, और 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं। पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं।

Web Title: JP Nadda In Jhalawar Rajasthan JP Nadda said INDIA Alliance is an alliance of scams