जेपी नड्डा ने कांग्रेस को 'मां-बेटे और बेटी' की पार्टी बताते हुए कहा, "राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो' के नाम पर देश को तोड़ने का प्रयास किया है"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2023 08:18 IST2023-06-13T08:00:31+5:302023-06-13T08:18:29+5:30
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने विरोधी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहाकि कांग्रेस 'मां-बेटे और बेटी' की 'वंशवादी' पार्टी और उस दल के पास विचारधारा नाम की कोई चीज नहीं है।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस को 'मां-बेटे और बेटी' की पार्टी बताते हुए कहा, "राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो' के नाम पर देश को तोड़ने का प्रयास किया है"
कांगड़ा: भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने एक बार फिर विरोधी कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर जबरदस्त हमला बोला है। जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस को 'मां-बेटे और बेटी' की 'वंशवादी' पार्टी बताते हुए कहा कि उस दल के पास विचारधारा नाम की कोई चीज नहीं है और वह केवल सत्ता हासिल करने के लिए अवसरवादी समझौते करती है।
इसके साथ ही नड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने 'भारत जोड़ो' के नाम पर देशभर में घूमकर उसे तोड़ने की नापाक साजिश रची है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करते हुए कहा कि भाजपा "कैडर-आधारित" है और उसकी तुलना "परिवारवादी गैर-भाजपा दलों" के साथ है, लेकिन जीत भाजपा के पक्ष में होगी क्योंकि भगवा पार्टी का ध्यान जनसेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण पर है।
बीजेपी अध्यक्ष अपने गृह राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह कांगड़ा जिले के नूरपुर और पालमपुर में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी भारत जोड़ो की बात करते हैं, लेकिन देश को तोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। वह संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने वालों के साथ खड़े होने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय गए थे। भला ऐसे राहुल गांधी कैसे देश को एकजुट करने के बारे में बात करने का दावा कैसे कर सकते हैं? उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।"
नड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने वैचारिक रुख को कभी कमजोर नहीं किया और पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 के कानून को खत्म किया, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू किया, भारत को चुनिंदा देशों में लाने के लिए परमाणु परीक्षण किए।
उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्यान सेवा, "सुशासन (सुशासन)" और "गरीब कल्याण (गरीबों का कल्याण)" पर है और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान अपनी त्याग और साहस की भावना का प्रदर्शन किया है।
नड्डा ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि वे महामारी के दौरान मदद की जरूरत वाले लोगों तक पहुंचने में विफल रहे। कांग्रेस को "माँ, बेटा और बेटी" की पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी भी विचारधारा से रहित है और केवल सत्ता हथियाने के लिए विपरीत विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करती है।
जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के 10 वर्षों के शासन को घोटालों और घोटालों से भरा "ब्लैक स्पॉट" बताया और कहा कि भाजपा के तहत विकास योजनाएं बनाई गईं और लागू की गई हैं, जिससे यूपीए के ब्लैक स्पॉट को उज्ज्वल स्थानों में बदला गया है। .
नड्डा ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में 13,525 किलोमीटर सड़कों और 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र हिमाचल प्रदेश का तेजी से विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।