BJP नेता ने महिला पत्रकार के कैरेक्टर पर उठाया सवाल, डिलीट की पोस्ट, दी सफाई

By भारती द्विवेदी | Published: April 20, 2018 05:01 PM2018-04-20T17:01:46+5:302018-04-20T17:01:46+5:30

तमिलनाडु राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एक प्रेस वार्ता के दौरान महिला पत्रकार का गाल छूआ था, जिस पर भाजपा नेता ने टिप्पणी की है।

Journalist who raised voice against governor touching cheek has been abused by bjp leader who later deleted the post and clarified | BJP नेता ने महिला पत्रकार के कैरेक्टर पर उठाया सवाल, डिलीट की पोस्ट, दी सफाई

BJP नेता ने महिला पत्रकार के कैरेक्टर पर उठाया सवाल, डिलीट की पोस्ट, दी सफाई

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: महिला पत्रकार पर विवादित पोस्ट करने वाले तमिलनाडु के बीजेपी नेता ने पोस्ट डिलीट करने के बाद सफाई दी है कि उन्होंने बगैर पढ़े ही पोस्ट कर दिया था। बीजेपी नेता शेखर वेंकटरमण ने उस महिला पत्रकार के खिलाफ पोस्ट किया था, जिसने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पर अनचाहे तरीके से छूने का आरोप लगाया था। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पत्रकार वार्ता के दौरान महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रह्मण्यम का गाल थपथपाया था। हालांकि चारों तरफ से इस घटना की निंदा होने के बाद राज्यपाल ने माफी मांग ली थी।

लेकिन इस मामले पर तमिलनाडु के भाजपा नेता एस. वीई. शेखर वेंकटरमण ने महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि महिला पत्रकार राज्यपाल और पीएम मोदी को बदनाम करना चाहती थी। भाजपा नेता ने आगे लिखा- "हालिया शिकायतों से ज़ाहिर है, वे (पत्रकार) रिपोर्टर और एंकर तब तक नहीं बन सकती हैं, जब तक वे बड़े लोगों के साथ सो न लें... अनपढ़ बेवकूफ भद्दे लोग... तमिलनाडु मीडिया में मोटे तौर पर यही हैं... यह महिला भी अपवाद नहीं है।"

तमिलनाडु गर्वनर विवाद: मोलेस्टेशन को क्रूरतम अपराध ही रहने दें, हर टच मोलेस्टेशन नहीं होता

सोशल मीडिया पर किए गए अभद्र पोस्ट के लिए आलोचन झेलने के बाद भाजपा नेता एस. वीई. शेखर वेंकटरमण ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। भाजपा नेता ने भले ही पोस्ट डिलीट कर दिया हो लेकिन तमिलनाडु पत्रकार बिरादरी ने इस कमेंट के लिए केस दर्ज कराया है। पत्रकारों का कहना है- 'भाजपा नेता ने जिस तरह इस मामले पर अपना पक्ष रखा है वो ना पत्रकार को बदनाम कर रहा है बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है।'


वहीं भाजपा नेता केटी राघवन ने नेता एस. वीई. शेखर वेंकटरमण पर बात करते हुए कहा है- 'उन्होंने अब पोस्ट डिलीट कर दिया है, मामला खत्म हो गया। ये उनकी तरफ से अच्छी कोशिश है, जिसकी तारीफ होनी चाहिए। पार्टी इस तरह की चीजों का समर्थन नहीं करता है।'

Web Title: Journalist who raised voice against governor touching cheek has been abused by bjp leader who later deleted the post and clarified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे