जोस के मणि ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा

By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:16 IST2021-11-15T20:16:59+5:302021-11-15T20:16:59+5:30

Jose K Mani files nomination papers for Rajya Sabha seat | जोस के मणि ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा

जोस के मणि ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा

तिरुवनंतपुरम, 15 नवंबर केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के मणि ने राज्य से राज्यसभा की रिक्त सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र भरा।

मणि ने यहां विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया।

इस दौरान उनके साथ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभारी सचिव एव विजयराघवन, भाकपा के सहायक सचिव के प्रकाश बाबू, मंत्री जी आर अनिल, ए के शशिंद्रन, रोशी ऑगस्टीन, विधायक थे।

राज्यसभा की यह सीट मणि द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा दिये जाने के बाद खाली हुई । उनकी पार्टी के कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) से नाता तोड़कर एलडीएफ का हाथ थाम लेने के बाद मणि ने अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।

इस सीट पर 29 नवंबर को चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jose K Mani files nomination papers for Rajya Sabha seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे