पूर्व अग्निवीरों के लिए बीएसएफ के बाद CISF में भर्ती के लिए 10% आरक्षण की घोषणा, उम्र में भी छूट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2023 07:38 AM2023-03-17T07:38:55+5:302023-03-17T07:41:06+5:30

इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।

jobs 10 perc reservation for recruitment in CISF ex former agniveer | पूर्व अग्निवीरों के लिए बीएसएफ के बाद CISF में भर्ती के लिए 10% आरक्षण की घोषणा, उम्र में भी छूट

पूर्व अग्निवीरों के लिए बीएसएफ के बाद CISF में भर्ती के लिए 10% आरक्षण की घोषणा, उम्र में भी छूट

Highlightsकेंद्र ने सीआईएसएफ में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी अधिसूचना जारी की है।उम्र संबंधी छूट इस पर निर्भर करेगी कि वह अग्निवीर के पहले बैच के हैं या बाद के बैच के।

नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी उनके लिए ऐसा ही कदम उठाया था।

मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी अधिसूचना जारी की है जो इस पर निर्भर करेगी कि वह अग्निवीर के पहले बैच के हैं या बाद के बैच के। अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट दी जाएगी। 

गौरतलब है कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में रिक्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। सीमा सुरक्षा बल, जनरल ड्यूटी कैडर (अराजपत्रित) भर्ती नियम, 2015 में संशोधन के बाद यह घोषणा एक अधिसूचना के जरिये की गई और यह नौ मार्च से प्रभावी होगी।

अधिसूचना में कहा गया था- ‘‘दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।’’ मंत्रालय ने कहा कि हालांकि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की छूट होगी, अन्य बैच के उम्मीदवारों के वास्ते यह सीमा तीन साल तक की छूट होगी।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: jobs 10 perc reservation for recruitment in CISF ex former agniveer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे