JNU के नए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, मीटिंग में हुआ फैसला

By भारती द्विवेदी | Updated: August 24, 2018 13:02 IST2018-08-24T13:02:43+5:302018-08-24T13:02:43+5:30

वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम 44 नए अटल इंटर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया दिया है।

Jnu's new school of management to be named after Atal Bihari Vajpayee | JNU के नए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर, मीटिंग में हुआ फैसला

Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली, 24 अगस्त: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में साल 2019-20 सेशन से मैनेजमेंट स्कूल शुरू होने वाला है। इस नए मैनेजमेंट स्कूल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। नए मैनेजमेंट स्कूल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रिन्योरशिप होगा। गुरुवार (23 अगस्त) को जेनएयू एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया है।

गुरुवार को जेएनयू में 275वीं ईसी मीटिंग हुई थी। मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद भी किया गया। साथ ही अगले साल शुरू होने वाले नए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रिन्योरशिप का नाम अटल जी के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम 44 नए अटल इंटर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव दिया दिया है। बता दें कि राज्य में अभी 199 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, 359 राजकीय इंटर कॉलेज और 166 पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श इंटर कॉलेज मौजूद हैं। 44 अटल इंटर कॉलेज खुलने के बाद उत्तर प्रदेश का कोई भी विधानसभा ऐसा नहीं होगा, जहां इंटर कॉलेज ना हो।

Web Title: Jnu's new school of management to be named after Atal Bihari Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे