JNU Violence: सोनिया गांधी ने की निंदा, कहा- मोदी सरकार ने गुंडों को उकसाया, हो न्यायिक जांच

By स्वाति सिंह | Published: January 6, 2020 02:09 PM2020-01-06T14:09:29+5:302020-01-06T14:09:29+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार शाम हुई हिंसा में लगभग 28 छात्र घायल हुए हैं। इस मारपीट में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोटें आई हैं।

JNU Violence: Sonia Gandhi condemned jnu says, Modi government provoked goons, should be judicial inquiry | JNU Violence: सोनिया गांधी ने की निंदा, कहा- मोदी सरकार ने गुंडों को उकसाया, हो न्यायिक जांच

सोनिया ने कहा-कांग्रेस देश के युवाओं और छात्रों के साथ खड़ी है। 

Highlights कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा कीउन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए।

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हुई हिंसा की निंदा करते हुए सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए। सोनिया ने एक बयान में कहा, ''भारत के युवाओं और छात्रों की आवाज हर दिन दबाई जा रही है। भारत के युवाओं पर भयावह एवं अप्रत्याशित ढंग से हिंसा की गई और ऐसे करने वाले गुंडों को सत्तारूढ़ मोदी सरकार की ओर से उकसाया गया है। यह हिंसा निंदनीय और अस्वीकार्य है।''

उन्होंने कहा, ''पूरे भारत में शैक्षणिक परिसरों और कॉलेजों पर भाजपा सरकार से सहयोग पाने वाले तत्व एवं पुलिस रोजाना हमले कर रही है। हम इसकी निंदा करते हैं और स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करते हैं।'' सोनिया ने कहा, ''जेएनयू में छात्रों एवं शिक्षकों पर हमले इस बात का प्रमाण हैं कि यह सरकार विरोध के हर स्वर को दबाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं और छात्रों के साथ खड़ी है। 

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गयी जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया, परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। जेएनयू के पूर्व छात्र तथा केन्द्रीय मंत्री एस। जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है। 

Web Title: JNU Violence: Sonia Gandhi condemned jnu says, Modi government provoked goons, should be judicial inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे