लाइव न्यूज़ :

JNU Violence: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी, जानिए क्यों हुआ हंगामा

By भाषा | Updated: January 6, 2020 16:59 IST

वाम पंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने भाजपा, आरएसएस और एबीवीपी के खिलाफ उस समय नारेबाजी शुरू कर दी जब पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता एक संगोष्ठी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी ‘नीति निर्धारण में महिलाओं की भागीदारी’ पर थी।

Open in App
ठळक मुद्देसुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सेमिनार हॉल से बाहर निकाला।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन को पूर्वनियोजित कृत्य करार दिया।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों के हमले से नाराज कुछ छात्रों ने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता के संबोधन को बाधित किया और नारेबाजी की।

वाम पंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने भाजपा, आरएसएस और एबीवीपी के खिलाफ उस समय नारेबाजी शुरू कर दी जब पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता एक संगोष्ठी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी ‘नीति निर्धारण में महिलाओं की भागीदारी’ पर थी। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सेमिनार हॉल से बाहर निकाला।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन को पूर्वनियोजित कृत्य करार दिया। बहरहाल, उन्होंने कहा कि ‘हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन सभ्य तरीके से।’ उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से संगोष्ठी रोकना सही नहीं।

गुप्ता ने कहा, ‘यह योजनाबद्ध तरीके से किया गया।’ विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों ने इस प्रदर्शन का आयोजन किया। संगोष्ठी में शिरकत करने वाली राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ‘यह उनकी मर्जी है। यह एक स्वतंत्र देश है। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।’

शर्मा ने कहा कि जहां तक जेएनयू में हिंसा की बात है तो केन्द्र गृह मंत्रालय ने उसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं घटना में घायल हुई लड़कियों से मुलाकात करूंगी।’ प्रदर्शनकारियों में से एक कनुप्रिया ने मीडिया से बात चीत में कहा कि वह जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ विधानसभ अध्यक्ष संगोष्ठी के दौरान ‘बेटी पढ़ाओं’ (योजना) का प्रचार करना चाहते थे। क्या इस तरीके से वे बेटियों को पढ़ाएंगे।’’ इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में वामपंथी छात्रसंघों के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं। 

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)हरियाणाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)पंजाबमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो