जेएनयू हिंसाः पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, हमले में घायल JNUSU अध्यक्ष को मिली एम्स से छुट्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2020 11:02 AM2020-01-06T11:02:03+5:302020-01-06T11:02:03+5:30

जेएनयू हिंसाः दंगा करने और सम्पति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।

JNU violence: Police register FIR against unknown people, JNUSU president injured in attack gets leave from AIIMS | जेएनयू हिंसाः पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, हमले में घायल JNUSU अध्यक्ष को मिली एम्स से छुट्टी

जेएनयू हिंसाः पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, हमले में घायल JNUSU अध्यक्ष को मिली एम्स से छुट्टी

Highlightsहिंसा के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष को सोमवार को यहां एम्स से छुट्टी दे दी गई।

जेएनयू हिंसाः दंगा करने और सम्पति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच के दायरे में वीडियो और सोशल मीडिया भी आएगी। आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 23 लोग घायल हैं उन्हें एम्स से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।

हिंसा में घायल हुई जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष को सोमवार को यहां एम्स से छुट्टी दे दी गई। रविवार को परिसर में हुई हिंसा में घोष को सिर में चोट लगी थी। जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि आरएसएस से जुड़े एबीवीपी के सदस्यों ने उनपर पत्थर और छड़ से हमला किया।

हिंसा के बाद सोमवार को सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। विश्वविद्यालय के अधिकारी केवल वैध पहचान पत्र वाले छात्रों को ही परिसर के अंदर जाने की अनुमति दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार छात्रावासों, प्रशासनिक खंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मीडिया सहित किसी भी बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करेंः- JNU Violence LIVE Updates

Web Title: JNU violence: Police register FIR against unknown people, JNUSU president injured in attack gets leave from AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे