JNU हिंसा: गिरिराज सिंह ने लेफ्ट पर साधा निशाना, कहा- वामपंथी छात्रों ने जेएनयू को गुंडागर्दी का केंद्र बनाया, कर रहे बदनाम 

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2020 05:12 PM2020-01-06T17:12:50+5:302020-01-06T17:12:50+5:30

गिरिराज सिंह ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा है कि यूनिसेफ द्वारा जारी आंकड़ा के मुताबिक, एक जनवरी, 2020 को जन्म लेनेवाले बच्चों में से 50 फीसदी बच्चे मात्र आठ देशों के हैं. इनमें भारत सबसे ऊपर है.

JNU violence: Giriraj Singh targets left, says leftist students make JNU the center of hooliganism | JNU हिंसा: गिरिराज सिंह ने लेफ्ट पर साधा निशाना, कहा- वामपंथी छात्रों ने जेएनयू को गुंडागर्दी का केंद्र बनाया, कर रहे बदनाम 

File Photo

Highlightsकेद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयू में हिंसा को लेकर लेफ्ट पर निशाना साधा है. वामपंथी छात्रों पर जेएनयू को गुंडागर्दी का केंद्र बनाने का भी उन्होंने आरोप लगाया है.

केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयू में हिंसा को लेकर लेफ्ट पर निशाना साधा है. वामपंथी छात्रों पर जेएनयू को गुंडागर्दी का केंद्र बनाने का भी उन्होंने आरोप लगाया है. साथ हीं उन्होंने देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई है. एक जनवरी, 2020 को विश्व में सर्वाधिक बच्चे भारत में पैदा होने को लेकर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जेएनयू में हिंसा को लेकर लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा है कि वामपंथी छात्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को बदनाम कर रहे हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय को गुंडागर्दी के केंद्र में बदल दिया है.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'देश की बढ़ती हुई जनसंख्या एक विस्फोट समस्या बन गई है. अब तो सभी लोग इसे स्वीकारने भी लगे हैं. जनसंख्या नियंत्रण विकास और सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है. एक जनवरी को हिंदुस्तान में 67385 बच्चे पैदा हुए और यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

गिरिराज सिंह ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा है कि यूनिसेफ द्वारा जारी आंकड़ा के मुताबिक, एक जनवरी, 2020 को जन्म लेनेवाले बच्चों में से 50 फीसदी बच्चे मात्र आठ देशों के हैं. इनमें भारत सबसे ऊपर है. जबकि, इथियोपिया आठवें नंबर पर है. भारत में सर्वाधिक 67385, चीन में 46299, नाइजीरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020, यूएसए में 10452, द डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 10247 और इथियोपिया में 8493 बच्चे पैदा हुए.

Web Title: JNU violence: Giriraj Singh targets left, says leftist students make JNU the center of hooliganism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे