JNU के छात्रों ने लगाया पुलिस पर लाठियां बरसाने का आरोप, ट्विटर पर लोगों ने पूछा- अमित शाह क्या यही छात्रों के इलाज का तरीका है?

By रामदीप मिश्रा | Published: November 18, 2019 07:07 PM2019-11-18T19:07:42+5:302019-11-18T20:40:39+5:30

विश्वविद्यालय के छात्र, छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपनी मांगों की तरफ संसद का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सड़क पर उतरे।

JNU students protest: Emergency in JNU, top twitter trend, people asked for amit shah | JNU के छात्रों ने लगाया पुलिस पर लाठियां बरसाने का आरोप, ट्विटर पर लोगों ने पूछा- अमित शाह क्या यही छात्रों के इलाज का तरीका है?

JNU के छात्रों ने लगाया पुलिस पर लाठियां बरसाने का आरोप, ट्विटर पर लोगों ने पूछा- अमित शाह क्या यही छात्रों के इलाज का तरीका है?

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हजारों छात्रों ने सोमवार (18 नवंबर) को संसद तक मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी देखी गई। छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी भी चार्ज कर दिया। इस बीच ट्विटर पर जेएनयू के छात्रों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर लोगों ने जमकर लताड़ लगाई है और ट्विटर के टॉप ट्रेंड में #EmergencyinJNU ट्रेंड करने लगा है।

एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'बीजेपी का लोकतंत्र। अभी जेएनयू में बीजेपी यही कोशिश कर रही है।'


फातिमा ने ट्विट किया, शिक्षा हमारा अधिकार है, हमें सुनो!

अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्रों पर बढ़े शुल्क की रोलबैक की मांग के लिए बेरहमी से हमला किया। क्या यह छात्रों के इलाज का तरीका है?


आपको बता दें कि जेएनयू के छात्रों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली की ट्रैफिक पर भी पड़ा है। जेएनयू के छात्र बड़ी संख्या में सोमवार सुबह संसद मार्च के लिए निकले। विश्वविद्यालय के छात्र, छात्रावास शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपनी मांगों की तरफ संसद का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सड़क पर उतरे।

छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार शुल्क वृद्धि वापस नहीं ले लेती है तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे। संसद की ओर से मार्च के दौरान कई छात्र अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के छात्र छात्रावास नियमावली के खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इस नियमावली में छात्रावास के शुल्क में वृद्धि, ड्रेस कोड और आने-जाने का समय तय करने के नियम वाले प्रावधान हैं। बता दें कि छात्रों के विरोध को देखते हुए पहले ही प्रशासन ने संसद के आसपास के क्षेत्रों में धार 144 लगा दी थी।

Web Title: JNU students protest: Emergency in JNU, top twitter trend, people asked for amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे