लाइव न्यूज़ :

एमफिल, एमटेक के चौथे सेमेस्टर और एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिये खुला जेएनयू कैंपस

By भाषा | Updated: February 1, 2021 16:46 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक फरवरी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एमफिल तथा एमटेक के चौथे सेमेस्टर और एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को ‘अनलॉक’ के सातवें चरण के तहत विश्वविद्यालय परिसर आने की सोमवार को अनुमति दे दी गई।

विश्वविद्यालय के बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय ने भी आंशिक रूप से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो छात्र प्रयोगशालाएं इस्तेमाल करना चाहते हैं और 30 जून से पहले अपने शोध (डिजर्टेशन) या लेख विवरण (थीसीस) जमा कराना चाहते हैं उन्हें कैंपस में आने की अनुमति है।

बीआर आंबेडकर केन्द्रीय पुस्तकालय ने छात्रों, स्कॉलरों, और संकाय सदस्यों को पुस्तकालय से किताबें हासिल करने की अनुमित दे दी है। अभी इस सुविधा का लाभ पुस्तकालय अध्यक्ष को ईमेल भेजने के 24 घंटे बाद ही उठाया जा सकेगा।

पुस्तकें ग्रहण करने के लिये एक समय में केवल पांच छात्रों को ही पुस्तकालय में प्रवेश की अनुमति होगी जबकि अध्ययन कक्ष, किताबों की अलमारियां इत्यादि अगले आदेश तक बंद रहेंगी।

पुस्तकालय ने छात्रों और अन्य लोगों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिये कहा है, ऐसा नहीं करने पर ''पुस्तकालय सुविधाओं को वापस लेकर दंडित किया जा सकता है।''

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि चाय, नाश्ता और खान-पान का सामान उपलब्ध कराने वाली अधिकृत दुकानों, रिहायशी इलाकों के बाजारों, ताप्ति, पश्चिमाबाद और पूर्वांचल कॉम्प्लेक्स को तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है। कैंपस के अंदर के ढाबे और कैंटीन अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो

स्वास्थ्यगर्मियों या जाड़े की छुट्टियां शुरू होते ही माता-पिता को चिंता, क्या बच्चों को थोड़ी-बहुत पढ़ाई या स्कूल का काम करना चाहिए?, हल्का-फुल्का प्रयास ही पर्याप्त?

स्वास्थ्यआखिर क्यों ब्रिटेन छोड़ रहे भारतीय डॉक्टर?, स्वास्थ्य वीजा में 67 आई नर्सिंग में 79 प्रतिशत की कमी, क्या कम वेतन और जीवनयापन मुख्य समस्याएं, जानें 5-6 डॉक्टरों ने क्या कहा?

क्रिकेटअभ्यास छोड़ 6 दिन शराब पीने में बिताए खिलाड़ी?, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा- कोच बने रहने का फैसला मेरे हाथ में नहीं, 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता इंग्लैंड

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट