जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में विवेकानंद की प्रतिमा के चबूतरे पर आपत्तिजनक बातों के मामले की विश्वविद्यालय प्रशासन ने निंदा की है और दोषिशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि इस मामले में प्रशासने बीते दिन शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मामले को लेकर जेएनयू प्रशासन का कहना है कि छात्रों द्वारा की गई इस हरकत की हम निंदा करते हैं। सब कुछ रिकॉर्ड किया गया। चीफ प्रॉक्टर ऑफिस उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा जो इस मामले में दोषी पाए जाएंगे।
इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के निर्देश पर जेएनयू की इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले जेएनयू प्रशासन ने बृहस्पतिवार रात को प्रशासनिक खंड में आपत्तिजनक संदेश लिखे जाने को लेकर एक पृथक शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।