लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:42 IST

Open in App

श्रीनगर, 12 सितंबर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने श्रीनगर शहर के बीचोंबीच एक आतंकवादी द्वारा एक पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या किये जाने की रविवार को निंदा की।

परिवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद की एक आतंकवादी ने रवविार दोपहर खानयार इलाके के बाजार में नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी।

नेशनल कांफ्रेंस ने ट्वीट किया, ‘‘हम उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की कायरना हरकत और निरर्थक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। हम कर्तव्य निभाते हुए जान गंवाने वाले जाबांज पुलिस कर्मी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति मिले।’’

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर शहर में हुए कायराना हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शिद मीर की ड्यूटी के दौरान हुई मौत की खबर सुन दुख हुआ। वादों से युक्त एक युवा जिंदगी, एक और शोक संतप्त परिवार। अल्लाह अर्शिद को जन्नत बख्शें।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मृतक पुलिस अधिकारी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ खानयार इलाके में आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की खबर सुनकर दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले और मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।’’

पीपुल्स कांफ्रेंस ने हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं। हम शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके साथ है।’’

पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा,‘‘उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद शहीद हैं। अल्ला उन्हें जन्नत बख्शें। आतंकवादियों ने एक बार फिर अनाथों की सेना में वृद्धि की है।’’

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की और इसे कायराना हरकत करार दिया।

ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि हाताश आतंकवादी अब निहत्थे पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति अहमद की आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे कल्याण चटर्जी?, 400 से अधिक फिल्मों में काम किया

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!