जेकेएनपीपी ने मुख्य संरक्षक भीम सिंह की गुपकार यात्रा को निजी बता उनका निष्कासन खत्म किया

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:10 IST2020-11-09T23:10:05+5:302020-11-09T23:10:05+5:30

JKNPP termed his patronage of Chief Conservator Bhim Singh as private and his expulsion ended | जेकेएनपीपी ने मुख्य संरक्षक भीम सिंह की गुपकार यात्रा को निजी बता उनका निष्कासन खत्म किया

जेकेएनपीपी ने मुख्य संरक्षक भीम सिंह की गुपकार यात्रा को निजी बता उनका निष्कासन खत्म किया

जम्मू, नौ नवंबर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने अपने संस्थापक भीम सिंह की पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के नेताओं के साथ बैठक को पूरी तरह 'व्यक्तिगत' बताते हुए सोमवार को उनके निष्कासन को समाप्त कर दिया।

जेकेएनपीपी ने पीएजीडी नेताओं के साथ बैठक को लेकर शनिवार को सिंह को पार्टी के मुख्य संरक्षक के पद से हटा दिया था। जेकेएनपीपी ने कहा था कि ‘‘जम्मू क्षेत्र की भावनाओं का अपमान करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।’’

सिंह ने नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला के बथिंडी स्थित आवास पर पीएजीडी की बैठक में हिस्सा लिया था। पीएजीडी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित जम्मू-कश्मीर में मुख्य धारा की सात राजनीतिक दलों का गठबंधन है जो जम्मू-कश्मीर को पहले की भांति विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JKNPP termed his patronage of Chief Conservator Bhim Singh as private and his expulsion ended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे