जेकेएनपीपी अध्यक्ष मनकोटिया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की
By भाषा | Updated: February 10, 2021 13:42 IST2021-02-10T13:42:59+5:302021-02-10T13:42:59+5:30

जेकेएनपीपी अध्यक्ष मनकोटिया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की
जम्मू, 10 फरवरी जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की।
उधमपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक मनकोटिया को छह फरवरी को पार्टी का फिर से अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) चुना गया था। इस पद को वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से संभाल रहे थे।
अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो संदेश में मनकोटिया ने कहा, ‘‘भारी मन से मैं पार्टी में सभी पदों और दायित्वों तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर रहा हूं।’’
जेकेएनपीपी नेता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से उन्हें अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किए बिना जल्दबाजी में यह फैसला करना पड़ा। उन्होंने संकेत दिया कि परिवार के भीतर पार्टी को लेकर मनमुटाव के कारण उन्होंने यह निर्णय किया।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने इस्तीफा नहीं दिया होता तो परिवार का मामला सार्वजनिक होने का अंदेशा था। मैं जेकेएनपीपी संस्थापक और संरक्षक भीम सिंह से अपील करता हूं कि हर्ष देव सिंह (जेकेएनपीपी चेयरमैन) समर्थ हैं और वह दायित्व निभा सकते हैं। उन्हें पार्टी की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।’’
भीम सिंह, मनकोटिया के चाचा हैं और हर्ष देव सिंह उनके चचेरे भाई हैं।
उन्होंने अपने समर्थकों से बृहस्पतिवार को उधमपुर की बैठक में हिस्सा लेने की अपील की है और कहा है कि बैठक से उनके भविष्य का फैसला होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।