नेशनल कांफ्रेंस के विधायक ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो आया सामने
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 9, 2018 15:06 IST2018-08-09T15:04:43+5:302018-08-09T15:06:12+5:30
जम्मू-कश्मीर के विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता जावेद राणा ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कह हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के विधायक ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, वीडियो आया सामने
श्रीनगर, 9 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता जावेद राणा ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कह हैं। सोमवार (छह अगस्त) को किसी मीटिंग में उन्होंने कहा, पीएम मोदी इंसानियत के कातिल हैं। वह दूसरों को देशद्रोही बोलते हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसके मुताबिक जावेद राणा कह रहे हैं -''वह कहां हैं? 10 बेटी वाले कहां हैं? गुजरात में लाखों लोगों का जिन्होंने कत्ल कर दिया, वह कहां हैं? मुल्क के सरगना बन के हम लोगों को कहते हैं चरमपंथी। हमें कहते हैं दहशतगर्त कहते हैं। पर सबसे बड़े दहशतगर्द। सबसे बड़े कातिल, इंसानियत के कातिल हिंदुस्तान के पीएम बने हुए हैं।''
#WATCH: Hum logon ko militant aur dehshatgard kehte hain, sabse bada dehshatgard sabse bada insaniyat ka qatil Hindustan ka Prime Minister bana hua hai: Javed Rana, National Conference MLA in Poonch on 06/08/18 pic.twitter.com/IlbZXoRRYk
— ANI (@ANI) August 9, 2018
बता दें कि राणा इससे पहले भी इस तरीके के विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने पिछले साल 2017 में सेना, पुलिस और जवानों को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था- 'ये लोग हमारी मदद नहीं करते थे। मैं जब मंत्री था तो, इनकी वजह से परेशान हुआ था।'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!