JKBOSE Results 2021-22: 72000 छात्रों में से 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, विज्ञान, वाणिज्य और गृह विज्ञान में लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2022 20:51 IST2022-02-08T20:50:26+5:302022-02-08T20:51:33+5:30

JKBOSE Results 2021-22: जम्मू कश्मीर स्कूली शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले साल नवंबर में आयोजित 12वीं की परीक्षा में 72,000 छात्रों में से 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और सभी विषयों में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

JKBOSE Results 2021-22 Kashmir Division 12th Declared 75% students passed and girls topped all subjects Steps to Download Here | JKBOSE Results 2021-22: 72000 छात्रों में से 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, विज्ञान, वाणिज्य और गृह विज्ञान में लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे करें डाउनलोड

कुल 72,180 अभ्यर्थियों में से 54,075 सफल हुए जिसमें 23,573 ऐसे हैं जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

Highlightsआधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से JKBOSE परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।श्रीनगर के कश्मीर हार्वर्ड स्कूल की छात्रा अरुसा परवेज को विज्ञान विषय में पहला स्थान मिला। बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक (500 में 499) हासिल किये।

JKBOSE Results 2021-22: जम्मू और कश्मीर बोर्ड स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने मंगलवार को कश्मीर डिवीजन के लिए JKBOSE कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए। छात्र जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से JKBOSE परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर स्कूली शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले साल नवंबर में आयोजित 12वीं की परीक्षा में 72,000 छात्रों में से 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और सभी विषयों में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया। बोर्ड द्वारा जारी राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार, विज्ञान, वाणिज्य और गृह विज्ञान में लड़कियों ने पहला स्थान प्राप्त किया।

श्रीनगर के कश्मीर हार्वर्ड स्कूल की छात्रा अरुसा परवेज को विज्ञान विषय में पहला स्थान मिला। परवेज ने इसके अलावा बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक (500 में 499) हासिल किये। विज्ञान में 238 छात्रों को शीर्ष 10 स्थान प्राप्त हुए और उन्होंने 98 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये। कश्मीर हार्वर्ड की एक अन्य छात्रा ताबिंदा जान ने वाणिज्य में 497 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य में 33 छात्रों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई। कोठीबाग के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा अदीबा मुजम्मिल को कला में 496 अंक मिले और उसने कला विषयों में पहला स्थान प्राप्त किया। गृह विज्ञान में साहिला नबी को 495 अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला। कुल 72,180 अभ्यर्थियों में से 54,075 सफल हुए जिसमें 23,573 ऐसे हैं जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

जम्मू और कश्मीर बोर्ड स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE), कक्षा 12वीं का परिणाम 2021-22: यहां डाउनलोड करने के चरण

जम्मू और कश्मीर बोर्ड स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं

अब होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

कश्मीर डिवीजन का चयन करें।

स्क्रीन पर एक नई विंडो दिखाई देगी।

अब, JKBOSE 12वीं रिजल्ट 2021 कश्मीर डिवीजन के विकल्प का चयन करें।

आवश्यक क्रेडेंशियल रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

JKBOSE रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Web Title: JKBOSE Results 2021-22 Kashmir Division 12th Declared 75% students passed and girls topped all subjects Steps to Download Here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे