जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 वांछित आतंकियों की सूची जारी की
By भाषा | Updated: August 3, 2021 13:08 IST2021-08-03T13:08:39+5:302021-08-03T13:08:39+5:30

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 वांछित आतंकियों की सूची जारी की
श्रीनगर, तीन अगस्त जम्मू कश्मीर पुलिस ने शीर्ष 10 आतंकियों की सूची जारी की है। ये सभी वांछित आतंकी हैं जिन्हें पकड़ा या खत्म किया जाना है।
कश्मीर जोन पुलिस द्वारा सोमवार देर रात ट्विटर पर पोस्ट की गई सूची में सात आतंकवादी शामिल हैं जो कुछ समय से सक्रिय हैं और तीन अपेक्षाकृत नए आतंकी हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के हवाले से बताया, ‘‘शीर्ष 10 सूची में पुराने आतंकियों में सलीम पर्रे, युसूफ कंटरू, अब्बास शेख, रियाज शेटरगुंड, फारूक अली, जुबैर वानी और अशरफ मौलवी है। नए आतंकियों में साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह हैं।’’
कश्मीर में आतंकवाद के उभार के बाद से सुरक्षा बल वांछित आतंकियों के नामों का खुलासा नहीं करते थे। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में रणनीति बदली है और पुलिस समय-समय पर वांछित आतंकियों की सूची जारी करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।