जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एक जवान शहीद, तीन सुरक्षाकर्मी घायल, मुठभेड़ जारी
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 1, 2019 19:00 IST2019-03-01T19:00:20+5:302019-03-01T19:00:20+5:30
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को सुबह से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों के अनुसार उन्हेंं आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी।

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एक जवान शहीद, तीन सुरक्षाकर्मी घायल, मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। एक जवान के शहीद होने की खबर है। यहां आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
Kupwara (J&K) encounter: One CRPF personnel has lost his life and three CRPF personnel injured, firing continues pic.twitter.com/hEZvAA7iX8
— ANI (@ANI) March 1, 2019
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दिन में कई बार बीच-बीच में गोलीबारी बंद हुई लेकिन जैसे ही सुरक्षाकर्मी घर की ओर बढ़े आतंकवादियों ने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसी घर में आतंकवादी छिपे हुए थे।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाकर्मियों और युवाओं के एक समूह के बीच झड़प हुई जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये।(पीटीआई इनपुट के साथ)