जम्मू-कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान की जरूरत: महबूबा
By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:29 IST2021-11-11T00:29:29+5:302021-11-11T00:29:29+5:30

जम्मू-कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, राजनीतिक समाधान की जरूरत: महबूबा
श्रीनगर, 10 नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में संकट के राजनीतिक समाधान की जरूरत है।
महबूबा ने ट्वीट किया, ''जम्मू-कश्मीर संकट के लिए सैन्य नहीं, बल्कि राजनीतिक समाधान की आवश्यकता है।''
पिछले छह सप्ताह के दौरान आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों की हत्याएं किए जाने के बाद कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की खबरों के बाद महबूबा की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है।
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर को सैन्य छावनी में बदलने के बाद भी अतिरिक्त सैनिकों को कश्मीर लाया जा रहा है। यहां के लोगों को जरा सी भी सांस लेने की जो जगह बची है उसे भी सुरक्षा की आड़ में बंद किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।