कठुआ गैंगरेप केस पर बोलीं महबूबा मुफ्ती: बच्चियों से रेप करने वालों के लिए मौत की सजा
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 13, 2018 03:08 IST2018-04-13T03:08:09+5:302018-04-13T03:08:09+5:30
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा- कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में इंसाफ के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

कठुआ गैंगरेप केस पर बोलीं महबूबा मुफ्ती: बच्चियों से रेप करने वालों के लिए मौत की सजा
श्रीनगर, 13 अप्रैल: कठुआ गैंगरेप केस पर बवाल के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कहा कि नाबलिग और बच्चियों से रेप के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में इंसाफ के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'हम बच्चियों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाएंगे ताकि इस मासूम बच्ची का मामला इस तरह का आखिरी मामला रह जाए। एक समूह के गैरजिम्मेदाराना कृत्यों और बयानों से कानून को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।'
We will never ever let another child suffer in this way. We will bring a new law that will make the death penalty mandatory for those who rape minors, so that little Ashifa’s case becomes the last. 2/2
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 12, 2018
The Law will not be obstructed by the irresponsible actions & statements of a group of people. Proper procedures are being followed, investigations are on the fast track & justice will be delivered. #JusticeForAsifa
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 12, 2018
कठुआ के रासना गांव में जनवरी में बाकरवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सांजी राम समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था। गौरतलब है कि 8 साल की बच्ची का शव उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी 2018 को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था।