जम्मू कश्मीर: कांग्रेस नेता के भाई समेत 12 लोगों के खिलाफ आतंकियों से संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Published: October 2, 2019 01:28 AM2019-10-02T01:28:58+5:302019-10-02T01:29:26+5:30

अधिकारियों ने बताया कि शफी और पांच अन्य लोगों पर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को उनके मंसूबों को अंजाम देने के लिए शरण देने और परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के आरोप हैं।

J&K: Case registered against 12 people, including brother of Congress leader, for having links with terrorists | जम्मू कश्मीर: कांग्रेस नेता के भाई समेत 12 लोगों के खिलाफ आतंकियों से संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पहली प्राथमिकी में छह लोगों के नाम हैं और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वहीं दूसरी प्राथमिकी में जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के भाई मोहम्मद शफी साहित छह अन्य लोगों के नाम हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ संबंध होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मामले में दो अलग अलग एफआईआर के जरिए दर्ज की गई हैं। पहली प्राथमिकी में छह लोगों के नाम हैं और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं वहीं दूसरी प्राथमिकी में जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के भाई मोहम्मद शफी साहित छह अन्य लोगों के नाम हैं। आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

सरूरी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला और मैं हैरान हूं... हमारे लोग इस प्रकार का काम कभी नहीं कर सकते । कल मैं पता करूंगा कि माजरा क्या है।’’

अधिकारियों ने बताया कि शफी और पांच अन्य लोगों पर हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को उनके मंसूबों को अंजाम देने के लिए शरण देने और परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के आरोप हैं।

Web Title: J&K: Case registered against 12 people, including brother of Congress leader, for having links with terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे