एक्शन में सेना?, शोपियां के जंगलों में लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 13, 2025 12:58 IST2025-05-13T12:57:17+5:302025-05-13T12:58:59+5:30

पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

jk army 3 terrorists of Lashkar-e-Taiba killed exchange fire security forces in Shukroo forest area of Keller in South Kashmir’s Shopian  | एक्शन में सेना?, शोपियां के जंगलों में लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

file photo

Highlightsबड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। 

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक 3 की मरने की सूचना है।

Web Title: jk army 3 terrorists of Lashkar-e-Taiba killed exchange fire security forces in Shukroo forest area of Keller in South Kashmir’s Shopian 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे