तिहाड़ से बाहर निकलते ही अजय चौटाला बोले- बेटे दुष्यंत पर गर्व, सिर्फ 11 महीने में खड़ा किया संगठन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2019 08:35 AM2019-10-27T08:35:32+5:302019-10-27T08:39:56+5:30

अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। उन्हें 14 दिनों के फर्लो पर तिहाड़ जेल से रिहा किया गया है।

JJP Chief Dushyant Chautala's father Ajay Chautala released from Tihar Jail after been granted furlough of 14 days | तिहाड़ से बाहर निकलते ही अजय चौटाला बोले- बेटे दुष्यंत पर गर्व, सिर्फ 11 महीने में खड़ा किया संगठन

तिहाड़ से बाहर निकलते ही अजय चौटाला बोले- बेटे दुष्यंत पर गर्व, सिर्फ 11 महीने में खड़ा किया संगठन

Highlightsजेल से बाहर निकलते ही अजय ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी मिलकर सरकार बना रही हैं।

जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला रविवार को 14 दिन के फर्लो पर तिहाड़ जेल से बाहर आए। जेल से बाहर निकलते ही अजय ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। दुष्यंत ने सिर्फ 11 महीने में सगंठन खड़ा किया। हालांकि अजय ने कहा कि बेटा हमेशा बाप के नाम से जाना जाएगा। गौरतलब है कि अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं।

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के कुछ घंटे बाद ही फर्लो

बीजेपी की ओर से जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन की सरकार बनाने का वादा करने के कुछ ही घंटों बाद उनके पिता को तिहाड़ जेल से 2 हफ्ते की फरलो मंजूर की गई है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बना रहे हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में से बीजेपी को 40 और जेजेपी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

खट्टर-दुष्यंत का शपथ ग्रहण आज

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार को सरकार गठन का न्योता दिया है। रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस समारोह में अजय चौटाला शामिल होंगे। भाजपा के छह बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नयी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Web Title: JJP Chief Dushyant Chautala's father Ajay Chautala released from Tihar Jail after been granted furlough of 14 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे