गुलाम नबी आजाद के 'पैसे' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का पलटवार, ये तो सिर्फ एक 'मौसमी नेता' हैं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2019 17:56 IST2019-08-08T17:56:01+5:302019-08-08T17:56:01+5:30
बीजेपी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कश्मीर यात्रा को धनबल से प्रायोजित बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए माफी की मांग की।

गुलाम नबी आजाद के 'पैसे' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का पलटवार, ये तो सिर्फ एक 'मौसमी नेता' हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के 'पैसे' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि गुलाम नबी आजाद 'मौसमी नेता हैं। जितेंद्र सिंह ने कहा है, 'मौसमी नेता (गुलाम नबी आजाद) हैं आजाद, ऐसा कहना कश्मीरी लोगों की निष्ठा का अपमान है। यह भूलना नहीं चाहिए कि दोनों सदनों से 370 हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।' अजीत डोभाल के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुये गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि आप पैसे देकर किसी को भी अपने साथ ला सकते हैं। भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख - में बांट दिया था ।
MoS PMO Jitendra Singh on GN Azad's remarks 'Paise dekar aap kisiko bhi saath le sakte ho': He is seasoned leader, because to say something like this would amount to questioning integrity of Kashmiris. Let's not forget resolution to abrogate #Article370 was passed by both Houses pic.twitter.com/sCK0N8nmLB
— ANI (@ANI) August 8, 2019
जानें क्या है पूरा मामला
संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को केंद्र द्वारा खत्म किए जाने के तुरंत बाद एनएसए अजीत डोभाल ने आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर का दौरा किया। वह बुधवार को फुटपाथ पर स्थानीय लोगों के साथ भोजन करते हुए दिखे जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आजाद ने डोभाल के कश्मीर दौरे पर कहा, ''पैसे देकर आप किसी को भी साथ ला सकते हो।''
डोभाल की कश्मीर यात्रा पर दिए बयान के लिए आजाद माफी मांगें : बीजेपी
बीजेपी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कश्मीर यात्रा को धनबल से प्रायोजित बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए माफी की मांग की। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कर सकता है।
इस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस तरह के बयान की उम्मीद पाकिस्तानियों से की जाती है, न कि देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी से। हुसैन ने एक समाचार चैनल से कहा, ''गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.... जब एनएसए राज्य का दौरा करते हैं, इलाके के लोगों से मिलते हैं साथ खाना खाते हैं, तो कांग्रेस कहती है कि हमने उन्हें पैसा दिया है।'' उन्होंने कहा, ''इस तरह के आरोप पाकिस्तान के लोग लगाते हैं। इसकी उम्मीद कांग्रेस जैसी देश की सबसे बड़ी पार्टी से नहीं की जाती। आप कैसे ऐसे आरोप लगा सकते हैं? इस बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान वैश्विक मंचों पर करेगा। उन्हें (आजाद को) तुंरत इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।''