जितेंद्र सिंह आरएसएसडीआई के ‘संरक्षक’ निर्वाचित हुए

By भाषा | Updated: January 2, 2021 21:16 IST2021-01-02T21:16:03+5:302021-01-02T21:16:03+5:30

Jitendra Singh elected 'Patron' of RSSDI | जितेंद्र सिंह आरएसएसडीआई के ‘संरक्षक’ निर्वाचित हुए

जितेंद्र सिंह आरएसएसडीआई के ‘संरक्षक’ निर्वाचित हुए

नयी दिल्ली, दो जनवरी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह देश के शीर्ष मधुमेह अनुसंधान संगठन रिसर्च सोसायटी फोर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के ‘आजीवन सरंक्षक’ निर्वाचित हुए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भारत में मधुमेह अनुसंधान एवं चिकित्सकों के लिए सबसे पुराने संगठनों में एक आरएसएसडीआई की स्थापना 1972 में देश में प्रमुख मधुमेह चिकित्सकों ने स्थापना की थी। उनमें सैम जी पी मॉसेज, एम एम एस आहुजा और वी विश्वनाथ जैसे प्रोफेसर शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि सिंह मधुमेह अनुसंधान, अध्ययन और प्रबंधन में उनके जीवनभर की सेवाओं को लेकर ऐसा सम्मान पाने वाले जम्मू कश्मीर और संभवत: उत्तर भारत के पहले चिकित्सक हैं।

आरएसएसडीआई की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने इस आशय के निर्णय की घोषणा की। सिंह के अलावा मुम्बई के प्रोफेसर एच बी चंडालिया, पुडुचेरी के अशोक के दास, चेन्नई के वी शेषैया एवं वी मोहन एवं हैदराबाद के बी के सहायक अन्य निर्वाचित संरक्षक हैं।

सिंह चेन्नई के स्टानली मेडिकल कॉलेज के छात्र रहे हैं और वह सक्रिय राजनीति में आने से पहले जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन एवं डायबिटीज के प्रोफेसर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jitendra Singh elected 'Patron' of RSSDI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे