जीतन राम मांझी ने ली तेजस्वी यादव की चुटकी, कहा- लोकसभा में शून्य मिलने से सदमे में हैं, अज्ञातवास पर रिफ्रेश होने गये होंगे

By एस पी सिन्हा | Published: June 14, 2019 07:34 PM2019-06-14T19:34:31+5:302019-06-14T19:36:37+5:30

जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में हार का ठिकरा तेजस्वी पर फोड़ दिया है. वहीं, बिहार की सियासत से तेजस्वी यादव के लापता होने पर उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी की उम्र अभी बहुत कम है और वो लालू यादव और मेरे जैसे परिपक्व नहीं हैं.

JitanRam Manjhi makes joke of Tejashwi Yadav saying he is in shock after getting Zero in LS Elections | जीतन राम मांझी ने ली तेजस्वी यादव की चुटकी, कहा- लोकसभा में शून्य मिलने से सदमे में हैं, अज्ञातवास पर रिफ्रेश होने गये होंगे

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की चुटकी ली। (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव अज्ञातवास पर हैं. तेजस्वी यादव के इस अज्ञातवास पर न सिर्फ उनके राजनीतिक विरोधी हमलावर हैं बल्कि सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी तंज कस रहे हैं. जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के गायब होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा में शून्य मिलने से तेजस्वी यादव सदमे में हैं. 

जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में हार का ठिकरा तेजस्वी पर फोड़ दिया है. वहीं, बिहार की सियासत से तेजस्वी यादव के लापता होने पर उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी की उम्र अभी बहुत कम है और वो लालू यादव और मेरे जैसे परिपक्व नहीं हैं.

मांझी ने कहा है कि चुनाव हारने के बाद कुछ लोगों का सेटबैक होता है. उन्होंने कहा कि सभी लोग एक मेंटालिटी के नहीं होते हैं. इसलिए अभी चुनाव हारे हुए एक महीना भी नहीं हो रहा है. हो सकता है तेजस्वी यादव अपने रिश्तेदार के पास रिफ्रेश हो रहे होंगे, इसलिए अभी वह सामने नहीं आ रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद नेता प्रतिपक्ष को सभी लोग ढूंढ रहे हैं. लेकिन किसी के पर्सनल जीवन में देखना कोई उचित काम नहीं है. 

मांझी ने कहा कि तेजस्वी का राजनीतिक जीवन अभी बहुत कम है. कम उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने ली और पार्टी को आगे बढाए. लेकिन चुनाव में भाजपा ने छल के साथ महागठबंधन की गोटी को उल्टा कर दिया. जिसका मन पर थोड़ी बहुत इफेक्ट तो पड़ेगा ही. इसलिए तेजस्वी रिफ्रेश होने के लिए अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए होंगे.

यहां बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी लोकसभा में बड़ी हार को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भी सवाल उठा चुके हैं. वहीं चुनाव बीतने के बाद से तेजस्वी के गायब होने पर सत्तापक्ष के नेता भी जमकर चुटकी ले रहे हैं. हालात ये है कि अभीतक कोई यह बताने की स्थिति में नहीं है कि वे कहां है? यहां तक की उनकी पार्टी की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है कि तेजस्वी यादव इन दिनों कहां है?

Web Title: JitanRam Manjhi makes joke of Tejashwi Yadav saying he is in shock after getting Zero in LS Elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे