जींद : चर्चित श्यामसुंदर हत्याकांड के मामले में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:48 IST2021-11-30T19:48:48+5:302021-11-30T19:48:48+5:30

Jind: One arrested in the famous Shyamsundar murder case | जींद : चर्चित श्यामसुंदर हत्याकांड के मामले में एक गिरफ्तार

जींद : चर्चित श्यामसुंदर हत्याकांड के मामले में एक गिरफ्तार

जींद (हरियाणा), 30 नवंबर हरियाणा के जींद शहर में रोहतक रोड पर 23 नवंबर को ठेकेदार श्यामसुंदर बंसल की हुई हत्या के मामले में एसआइटी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गांव पोकरीखेड़ी निवासी नरेश के तौर की गई है जो मुख्य आरोपी और पोकरीखेड़ी गांव के ही बलजीत का गुर्गा बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एसआइटी टीम ने नरेश को शहर के भिवानी रोड़ से गिरफ्तार किया है और उस पर श्यामसुंदर बंसल की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी नरेश को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी।

हालांकि, इस मामले में दो लाख रुपये के इनामी सुभाष नगर निवासी धर्मेंद्र पहलवान व बलजीत पोकरीखेड़ी व छह आरोपी अब भी फरार हैं।

गौरतलब है कि 23 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे जींद शहर थाना क्षेत्र में तीन नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर श्यामसुंदर की उनके कार्यालय के सामने हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: One arrested in the famous Shyamsundar murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे