जींद : नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 23, 2021 00:14 IST2021-09-23T00:14:23+5:302021-09-23T00:14:23+5:30

जींद : नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार, मामला दर्ज
जींद (हरियाणा), 22 सितंबर जिले की महिला थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती की रोहतक रोड फाटक के पास कार्यालय चलाने वाले सुभाष के साथ जान-पहचान थी। आरोपी सुभाष ने 27 अगस्त को उसे काम दिलाने का झांसा देकर अपने कार्यालय में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर पीड़िता को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी और उसके साथ दोबारा बलात्कार किया।
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।