जींद : किसानों ने गेंहू का भुगतान करने के लिए सरकार को दिया अल्टीमेटम

By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:07 IST2021-05-29T21:07:06+5:302021-05-29T21:07:06+5:30

Jind: Farmers give ultimatum to government to pay wheat | जींद : किसानों ने गेंहू का भुगतान करने के लिए सरकार को दिया अल्टीमेटम

जींद : किसानों ने गेंहू का भुगतान करने के लिए सरकार को दिया अल्टीमेटम

जींद, 29 मई हरियाणा के जींद जिले स्थित खटकड़ टोल पर महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों ने शनिवार को सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों से खरीदे गए गेंहू का भुगतान तीन जून तक नहीं किया जाता, तो वे मंडियों के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष आजाद पालवां व किसान नेता सतबीर पहलवान ने कहा कि गेंहू खरीद का सत्र शुरू हुए दो महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक कई किसानों के खाते में उनकी राशि नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं बेचने के 72 घंटे में भुगतान करने के दावे किए गए थे।

किसान नेतााओं ने कहा कि तीन जून तक अगर किसानों के खाते में गेंहू के पैसे नहीं आए तो किसान मंडी के सभी गेटों पर ताले लगाएंगे।

उन्होंने कहा कि हिसार के आयुक्त ने दावा किया था कि किसानों के साथ हुई बैठक में भरोसा दिया गया था कि सरकारी कार्यक्रम का विरोध किसान नहीं करेंगे जो पूरी तरह से गलत है। ऐसे कोई समझौता किसानों के साथ हुई बैठक में नहीं हुआ था।

किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि हिसार के आयुक्त आंदोलन कमजोर करने के लिए सरकार के इशारे पर ऐसा बयान दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Farmers give ultimatum to government to pay wheat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे