जींद : दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक से कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 23:43 IST2021-06-27T23:43:21+5:302021-06-27T23:43:21+5:30

Jind: Accused of robbing a car from Delhi Police sub-inspector arrested | जींद : दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक से कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार

जींद : दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक से कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार

जींद (हरियाणा), 27 जून जींद की जुलाना थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक से कार और नकदी लूटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गांव गोसाइखेड़ा निवासी प्रवीन ने 22 अप्रैल को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। वह किसी काम से जींद आया था और वापस लौटते वक्त गांव किनाना तथा गोसाइखेड़ा के बीच एक कार ने उसे ओवरटेक किया।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार दो युवकों ने हथियार के बल पर उससे नकदी और कार की चाबी छीन ली।

जुलाना थाना पुलिस ने प्रवीन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में गांव शामलो खुर्द निवासी हैप्पी का नाम सामने आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Accused of robbing a car from Delhi Police sub-inspector arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे