रांची: दिवाली की रात बस में मोमबत्ती जलाकर सोए थे ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों की जलकर मौत

By भाषा | Updated: October 25, 2022 11:46 IST2022-10-25T11:43:00+5:302022-10-25T11:46:57+5:30

झारखंड की राजधानी रांची में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस में आग लगने से उसके ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई।

Jharkhand Two people burnt to death after the bus they were sleeping in, caught fire | रांची: दिवाली की रात बस में मोमबत्ती जलाकर सोए थे ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों की जलकर मौत

रांची में बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में हादसा, बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मौत।पुलिस के अनुसार बस में मोमबत्ती जलाने के बाद दोनों सो गए थे, इस दौरान हुआ हादसा।जब तक दमकल को सूचना मिली, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।

रांची: रांची में एक बस में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना राज्य के सबसे व्यस्त बस टर्मिनल में से एक लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा में आधी रात के करीब घटी। पुलिस ने कहा कि वे आग के कारणों की जांच कर रहे हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आग बस के अंदर मोमबत्तियां जलाने के कारण लगी।

मृतकों की पहचान बस चालक मदन महतो (50) और खलासी 25 वर्षीय इब्राहिम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महतो गुमला जिले का, जबकि इब्राहिम पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा का रहने वाला था।

खादगढ़ा के थाना चौकी प्रभारी विकास आर्यन ने बताया, ‘‘घटना आधी रात के आसपास घटी जब बस चालक और खलासी बस में सो रहे थे। प्रतीत होता है कि उन्होंने दिवाली के लिए बस के डैशबोर्ड पर मोमबत्तियां जलाई थीं। आशंका है कि वे शराब के नशे में रहे होंगे जिसके कारण उन्हें शुरू में आग की तपिश महसूस नहीं हो सकी हो।’’

उन्होंने बताया कि जब तक दमकल को सूचना मिली, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस में आग लगने से चालक और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी में सहनशक्ति शक्ति दे।’’ 

Web Title: Jharkhand Two people burnt to death after the bus they were sleeping in, caught fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे