झारखंड: अवैध खनन मामले में ED की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो AK-47, हेमंत सोरेन के माने जाते हैं करीबी

By विनीत कुमार | Published: August 24, 2022 01:59 PM2022-08-24T13:59:23+5:302022-08-24T14:16:27+5:30

झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बुधवार को 15 से 20 स्थानों पर छापेमारी की है। इसी दौरान प्रेम प्रकाश से जुड़े एक घर में छापेमारी के दौरान दो एक-47 रायफल भी मिले। इन्हें जब्त कर लिया गया है।

Jharkhand two AK-47 Rifles seized in Ranchi by ED during raids on illegal mining case | झारखंड: अवैध खनन मामले में ED की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो AK-47, हेमंत सोरेन के माने जाते हैं करीबी

ED की छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो AK-47 (फोटो- एएनआई)

Highlightsझारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कई जगहों पर मारा है छापा।प्रेम प्रकाश के घर से दो ऐके-47 रायफल मिले, प्रेम प्रकाश के झारखंड में राजनेताओं से करीबी संबंध माने जाते हैं।सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की जा रही है।

रांची: झारखंड में अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक छापेमारी में दो ऐके-47 रायफल बरामद किए हैं। ये रायफल रांची में प्रेम प्रकाश से जुड़े एक घर में छापेमारी के दौरान मिले। प्रेम प्रकाश के झारखंड में राजनेताओं से करीबी संबंध माने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रकाश के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी नजदीकी संबंध हैं। 

फिलहाल इसे लेकर झारखंड सीएम या प्रेम प्रकाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सू्त्रों के अनुसार झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद छापेमारी की ये कार्रवाई आज की जा रही है। ईडी की ओर से झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की छापेमारी की कार्रवाई 15 से 20 स्थानों पर की जा रही है। दूसरी ओर बिहार में भी सीबीआई ने आज ही रेलवे में नौकरी देने के लिए जमीन लेने के कथित घोटाले के मामले में कई राजद नेताओं के यहां छापेमारी की है।

पंकज मिश्रा जुलाई में हुए थे गिरफ्तार

ईडी ने जुलाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा को राज्य में कथित अवैध खनन से संबंधित उनके और अन्य के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने आठ जुलाई को झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में कम से कम 19 स्थानों पर छापेमारी के बाद ये कार्रवाई की थी।

छापेमारी में ईडी ने मिश्रा और उनसे जुड़े एक व्यक्ति दाहू यादव के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे। इसके अलावा, ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी भी जब्त की थी, जिसके बारे में उसने दावा किया कि ये पैसे राज्य में अवैध खनन से जुड़े थे। ईडी ने 'अवैध रूप से' संचालित पांच स्टोन क्रशर और इतनी ही संख्या में 'अवैध आग्नेयास्त्र के कारतूस' भी जब्त किए थे।

Web Title: Jharkhand two AK-47 Rifles seized in Ranchi by ED during raids on illegal mining case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे