झारखंड: पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल से बरामद किया हथियारों का जखीरा

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2019 07:10 PM2019-08-03T19:10:21+5:302019-08-03T19:10:21+5:30

नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस बल ने क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए.

Jharkhand: Police recovered arms from forest after fierce encounter between police and Naxalites | झारखंड: पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल से बरामद किया हथियारों का जखीरा

झारखंड: पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल से बरामद किया हथियारों का जखीरा

झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के डकरा ग्राम के जंगलों में आज हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड के बाद जंगल से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस को भारी पडता देख तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी जंगलों की ओर भाग गये. मुठभेड में कई उग्रवादियों के घायल होने की सूचना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीएसपीसी के नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड के दौरान डकरा गांव के जंगल में दोनों ओर से घंटों गोलियां चलती रहीं. इस दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. हालांकि, पुलिस बलों की भारी गोलीबारी के आगे नक्सली ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और आखिरकार जंगलों की ओर भाग गये.

नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस बल ने क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. इसके अलावा नक्सली साहित्य व अन्य सामग्रियां भी बरामद हुईं. समाचार लिखे जाने तक इलाके में पुलिस का सर्च जारी था.

बालूमाथ के थाना प्रभारी सुभाष पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को नक्सली गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसपी ने थाना प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये. एसपी के दिशा-निर्देश के आधार पर बालूमाथ थाना की पुलिस ने कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड में कुछ उग्रवादी घायल भी हुए हैं.

Web Title: Jharkhand: Police recovered arms from forest after fierce encounter between police and Naxalites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे