झारखंड में दिखा- सइयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का, रिम्स में लालू से मिलने वालों का तांता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 27, 2019 10:48 AM2019-12-27T10:48:29+5:302019-12-27T10:48:29+5:30

शनिवार को मुलाकातियों से मिलने के दिन से इतर गुरु वार के दिन ही एक साथ 12-15 लोगों ने राजद लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मुलाकात की है. जबकि जेल नियम के अनुसार तीन व्यक्ति ही शनिवार को मुलाकात कर सकते हैं.

Jharkhand: People reached Rims to meet Lalu prasad yadav against jail manual | झारखंड में दिखा- सइयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का, रिम्स में लालू से मिलने वालों का तांता

झारखंड में दिखा- सइयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का, रिम्स में लालू से मिलने वालों का तांता

Highlightsनियम-कायदे को ताक पर रख कर आज लालू से मिलने वालों का तांता लगा रहा. बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत दर्जनों नेता लालू से बिना रोक-टोक के जा मिले.

सईंया भये कोतवाल, तो अब डर काहे का... यह कहावत अब झारखंड में चरितार्थ होती दिख रही है. शनिवार को मुलाकातियों से मिलने के दिन से इतर गुरु वार के दिन ही एक साथ 12-15 लोगों ने राजद लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स में मुलाकात की है. जबकि जेल नियम के अनुसार तीन व्यक्ति ही शनिवार को मुलाकात कर सकते हैं. चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं, जिन्हें करीब 11 गंभीर बीमारियों के चलते रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. नियम-कायदे को ताक पर रख कर आज लालू से मिलने वालों का तांता लगा रहा.

रिम्स के पेईंग वार्ड में बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत दर्जनों नेता लालू से बिना रोक-टोक के जा मिले. इधर, जेल सूत्रों का कहना है कि लालू से 12-15 लोगों के मिलने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. नियमों की मानें तो विशेष परिसिथित परिस्थिति में ही लालू से उनके पारिवारिक सदस्य या कोई विशिष्ट व्यक्ति ही मिल सकता है. फिर लालू से मिले हेमंत झारखंड में महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने आज फिर लालू से मुलाकात की.

दिल्ली से सीधे रांची पहुंचे हेमंत सोरेन ने पहले राजद प्रमुख से मिले. पूछने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है. राजद सुप्रीमो रिम्स में इलाजरत हैं. इसी वजह से उनसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने आया था. उन्होंने साफ किया कि उनके शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे. व्यस्त कार्यक्रम के चलते पीएम नहीं आ पाएंगे.

सोरेन ने रिम्स के मरीजों का हालचाल जाना

लालू से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने रिम्स परिसर में बने ट्रामा सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. रिम्स के कर्मचारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर हेमंत सोरेन का स्वागत किया. हेमंत 29 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ केवल एक-दो मंत्री शपथ ले सकते हैं. जनवरी में कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है. उधर, झाविमो के सरकार में शामिल नहीं होने की खबर है.

रघुबर के खिलाफ दर्ज केस वापस लेंगे हेमंत

रघुबर दास के खिलाफ शिकायत वापस लेने पर हेमंत ने कहा कि प्रदेश के विकास में सत्तापक्ष और विपक्ष सभी को साथ लेकर चलेंगे. किसी के साथ मेरा कोई द्वेष नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य को दिशा देने के लिए जितनी भूमिका सत्तापक्ष की है, उतनी ही भूमिका विपक्ष की होगी. लड़ाई-झगड़ा करके राज्य को दिशा नहीं दी जा सकती है. इसलिए हमने रघुबर दास के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को वापस लेने का निर्णय लिया है. हम इस राज्य को सभी लोगों के सहयोग से आगे ले जाना चाहते हैं.

Web Title: Jharkhand: People reached Rims to meet Lalu prasad yadav against jail manual

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे