झारखंड ःएनआईए ने उच्च श्रेणी के विस्फोटक बरामद किये

By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:21 IST2021-02-10T22:21:02+5:302021-02-10T22:21:02+5:30

Jharkhand NIA recovered high-grade explosives | झारखंड ःएनआईए ने उच्च श्रेणी के विस्फोटक बरामद किये

झारखंड ःएनआईए ने उच्च श्रेणी के विस्फोटक बरामद किये

रांची, 10 फरवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के खूंटी जिले के घने जंगलों में बुधवार को एक तलाशी अभियान चलाया और उच्च श्रेणी के विस्फोटक बरामद किए। प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की साजिश इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के खिलाफ करने की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के गिरफ्तार किये गये कैडर नैना से मिली जानकारी पर जिलिंगकेल के कोरंगबुरु क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 100 मीटर की कॉर्डटेक्स तार (एक प्रकार की डेटोनेटिंग कोर्ड) और उच्च श्रेणी के विस्फोटक - 126 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई।

भाकपा (माओवादी) के एक हमले में पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने के सिलसिले में नैना को जून, 2019 में गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि भाकपा (माओवादी) की साजिश इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के खिलाफ करने की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand NIA recovered high-grade explosives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे