CM के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठीं भाभी; देवर हेमंत की सरकार से हैं नाराज

By आजाद खान | Updated: December 23, 2021 22:26 IST2021-12-23T22:19:17+5:302021-12-23T22:26:10+5:30

विधायक सीता सोरेन का आरोप है कि सरकार सदम में गलत जवाब दे रही है और उनकी बातों को सुना नहीं जा रहा है।

jharkhand news cm hemant soren sister in law mla sita soren protest against own govt sit infront of assembly gate | CM के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठीं भाभी; देवर हेमंत की सरकार से हैं नाराज

CM के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठीं भाभी; देवर हेमंत की सरकार से हैं नाराज

Highlightsझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी ने अपने ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई थी। उनका आरोप था कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है और मनमानी कर रही है।उनका आरोप था कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है और मनमानी कर रही है।विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के मामले में पड़ने के बाद उन्होंने अपना धरना बंद किया।

भारत:झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे सरकार की नीतियों से नाराज थी और इसका विरोध भी कर रही थी। विधायक सीता सोरेन का आरोप है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है इसलिए वे इसके खिलाफ विधानसभा के दरवाजे पर धरना दे रही है। आपको बता दें कि सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन की बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं। हालांकि इस मामले में विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के पड़ने के बाद ही सीता सोरेन ने अपना धरना खत्म किया है। 

क्या कहना है विधायक सीता सोरेन का

मामले में बोलते हुए विधायक सीता सोरेन ने कहा कि सरकार सदम में गलत जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, "मैं पानी, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए सदन में आई हूं। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल ) की आम्रपाली परियोजना में वन भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है और कोयले का अवैध परिवहन किया जा रहा है लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है।"
उन्होंने सीसीएल की आम्रपाली परियोजना पर सवाल उठाया और कहा कि इस योजना में वन भूमि पर अवैध कब्जा और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई हो रही है। लेकिन जब वे इसके बारे में सरकार से सवाल किया तो उन्हें गलत जवाब दिया गया है। उनका कहना है कि वे सरकार की इस नीति को पूरा नहीं होने देगी।

बात नहीं सुनने पर क्षेत्र में जाकर देगी धरना: सीता सोरेन

सीता सोरेन ने इस पर बोलते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी बात नहीं सुनी तो वे इसका विरोध आगे भी करेंगी। उन्होंने क्षेत्र में जाकर इसका विरोध करने की भी धमकी दी है। बता दें कि सीता सोरेन के इस विरोध से सरकार की बहुत किरकिरी हुई है।

Web Title: jharkhand news cm hemant soren sister in law mla sita soren protest against own govt sit infront of assembly gate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे