झारखंड के धनबाद जिले में बराकर नदी में नाव पलटने से करीब 20 लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी

By एस पी सिन्हा | Published: February 25, 2022 03:36 PM2022-02-25T15:36:15+5:302022-02-25T15:38:09+5:30

झारखंड: नाव निरसा के बारबेंदिया घाट से जामताड़ा के वीरग्राम की ओर जा रही थी. नाव में आदमी के साथ आठ बाइक भी लदी थी. अत्यधिक बोझ की वजह से हादसा हुआ.

Jharkhand news Around 20 people missing after boat capsizes in Barakar river in Dhanbad district | झारखंड के धनबाद जिले में बराकर नदी में नाव पलटने से करीब 20 लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी

झारखंड में नाव पलटने से करीब 20 लोग लापता (प्रतीकात्मक तस्वीर)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के निरसा से जामताड़ा जा रही नाव के बराकर नदी में डूब जाने से करीब 20 से 25 लोग लापता हो गये. इसमें पांच लोगों को बचा लिया गया है. वहीं, अभी भी 20 लोग लापता हैं. खोजबीन के लिए जामताड़ा उपायुक्त फैज अल अहमद के नेतृत्व में जामताड़ा व धनबाद जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनायी गई है. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव निरसा के बारबेंदिया घाट से जामताड़ा के वीरग्राम की ओर जा रही थी. नाव में आदमी के साथ आठ बाइक भी लदी थी. अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी आ गई और बारिश भी होने लगी. ऐसे में आंधी के बहाव में नाव पानी में हिचकोले खाने लगी. इस कारण लोगों में अफरातफरी मच गई. 

नाव पर अधिक बोझ की वजह से हुआ हादसा!

बताया जा रहा है कि नाव ओवरलोड रहने के कारण दुर्घटना का शिकार हुई. आस-पास के लोगों की माने तो नाम में सवार अधिकतर लोग जामताड़ा के थे. गुरुवार को निरसा में हटिया भी लगती है. इस हटिया में जामताड़ा से भी सामान बेचने व खरीदने वाले लोग आते हैं. जामताड़ा से प्रतिदिन काम पर निरसा आने वाले लोग भी प्राय नाव से ही घर लौटते हैं.

बताया जाता है कि मामले की जानकारी मिलने पर जामताड़ा घाट की ओर डीसी फैज हक अहमद मुमताज तथा एसएसपी दीपक कुमार सिनहा सहित अन्य आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं. रात को ही एनडीआरएफ की टीम ने देवघर के वीरगांव श्यामपुर घाट पहुंचकर लापता लोगों का खोजबीन प्रारंभ कर दी थी. हालांकि रात में बारिश के कारण ज्यादा देर तक खोजबीन सुचारू रूप से नहीं हो सकी. 

स्थानीय नाव चालकों, मत्स्य पालकों की भी ली जा रही मदद

इसके बाद आज सुबह दोबारा से जिला प्रशासन, डीवीसी मैथन एवं एनडीआरएफ की टीम 20 बोर्ट एवं नाव से पूरे नदी में लापता लोगों की खोजबीन करने में लगे हुए हैं. इसके लिए स्थानीय नाव चालकों, मत्स्य पालकों का भी सहयोग लिया जा रहा है. मछली का जाल डाल कर भी लोग खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी का पता नहीं चल सका है इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

वहीं इस संबंध में धनबाद के डीसी संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. देवघर से एनडीआरएफ की टीम मौका-ए वारदात के लिए रवाना हो गई है. स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है. बचाव अभियान शुरू किया गया है. जामताड़ा डीसी ने चार लोगों को बचाने का दावा किया है.

Web Title: Jharkhand news Around 20 people missing after boat capsizes in Barakar river in Dhanbad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे