झारखंड: होली के जश्न के बीच थाने में शराब पीकर डांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद 5 अधिकारी निलंबित

By अंजली चौहान | Updated: March 10, 2023 16:34 IST2023-03-10T16:30:55+5:302023-03-10T16:34:54+5:30

बता दें कि गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वायरल वीडियो की एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग साझा की, जिसे स्पष्ट रूप से कॉन्स्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया था।

Jharkhand In the midst of Holi celebrations 5 officers were suspended after drinking alcohol and dancing in the police station | झारखंड: होली के जश्न के बीच थाने में शराब पीकर डांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद 5 अधिकारी निलंबित

photo credit: twitter

Highlightsझारखंड में पुलिसवालों का थाने में डांस करने का वीडियो हुआ वायरल वीडियो वायरल होने के बाद पांच अधिकारी निलंबित राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के द्वारा साझा किया गया वीडियो

रांची: होली के मौके पर झारखंड के एक थाने में पुलिस वालों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोड्डा जिले के एक थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीकर नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों पर गाज गिरी और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मामले में अब तक पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनका वीडियो वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए और पांच पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

गौरतलब है कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। जिनकी पहचान सहायक उप निरीक्षक बिपिन बिहारी राय, सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल प्यारे मोहन सिंह के रूप में हुई हैं। 

जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च को गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के संबंध में शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने महागामा से पूछताछ की गई थी। जांच के बाद पांचों अधिकारियों को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। 

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वायरल वीडियो की एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग साझा की, जिसे स्पष्ट रूप से कॉन्स्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया था।

घटना पर निराशा जताते हुए मरांडी ने ट्वीट किया, ''थाना परिसर में कुछ पुलिसकर्मियों की यह अभद्र और लापरवाह फूहड़ प्रस्तुति। यह रक्षकों के भेष में भक्षकों का भयावह चेहरा है। सोरेन सल्तनत के आकस्मिक राजकुमार हेमंत द्वारा झारखंड को वास्तव में बारूद के ढेर पर डाल दिया गया है। आदिवासी समाज और देश उन्हें जयचंद की तरह याद रखेगा। जागो झारखंड के नौजवानों।" 

Web Title: Jharkhand In the midst of Holi celebrations 5 officers were suspended after drinking alcohol and dancing in the police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे